बुधवार 10 मई 2023 - 08:47
मकसद ए हुसैनी लखनऊ में समर क्लासेस का 10 मई से आयोजन

हौज़ा/लखनऊ ,मकसद ए हुसैनी ट्रस्ट के द्वारा आयोजित समर क्लासेज इस साल दस मई से शुरू हो रहे है हर साल की तरह इस साल भी ये क्लास आयोजित किए जा रहे है इस साल लगभग 1200 छात्र छात्राओं ने अपना प्रवेश लिया है।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,लखनऊ ,मकसद ए हुसैनी ट्रस्ट के द्वारा आयोजित समर क्लासेज इस साल दस मई से शुरू हो रहे है हर साल की तरह इस साल भी ये क्लास आयोजित किए जा रहे है इस साल लगभग 1200 छात्र छात्राओं ने अपना प्रवेश लिया हैंं।

वही मकसद ए हुसैनी ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता एस एम अमन ने बताया कि ये ट्रस्ट वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना रज़ा हुसैन साहब के निर्देशन में चल रहा है मौलाना के ही निर्देश पे ये क्लास हर साल गर्मी की छुट्टियों में आयोजित किया जाता हैं।

इसी क्लास को लेके कल एमएच हाल कश्मीरी मोहल्ला में वॉलंटियर की बैठक हुई जिसको मौलाना रज़ा हुसैन साहब, मौलाना अली रज़ा साहब वा एस एम अमन ने संबोधित किया जिसमे क्लास के प्रबंध को लेके चर्चा की गई हैं।

इस बैठक में ट्रस्ट के सदस्य मौलाना मोहम्मद अली ,शाज़ रिज़वी, कुमैल हैदर, शेक कुमेल अली ,तौहीद हुसैन, अल्ताफ आलम, अली जवाद, कारी खुमैनी औन अली  सहित तमाम लोग शामिल हुए

यह क्लास पूरे लखनऊ के अलग अलग स्थानों पे हो रहे है जिसमे सरफराज गंज, छोटा इमामबाड़ा, इमाबाड़ा djcyk esgnh xat] ehju lkgc] एमएच हाल कश्मीरी मोहल्ला सज्जादिया कालोनी आलमनगर शामिल हैं।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha